Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी

छत्तीसगढ़ में कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी

रायपुर 19 नवम्बर।निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में कल होने वाला मतदान निष्पक्ष, स्वतंत्र और शातिपूर्वक कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

इस चरण में 19  ज़िलों के 72 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। मतदान सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा।अर्धसैनिक बलों की लगभग छह सौ कम्पनियां तैनात की गयी हैं।

छत्‍तीसगढ में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 119 महिलाओं सहित एक हजार 79 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।इस चरण के लिए कुल 19336 मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं।इनमें से दो हजार से अधिक मतदान केन्‍द्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा रहेगी, जिससे निर्वाचन आयोग इन मतदान केन्‍द्रों पर सीधे नजर रख सकेगा।

महिला मतदाताओं को मताधिकार का इस्‍तेमाल करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्‍य से 118 संगवारी पॉलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें सारा स्‍टाफ महिलाओं का होगा। वहीं युवा वर्ग अधिक से अधिक संख्‍या में वोट डाले इसके लिए हर मतदान केन्‍द्र में वोटर सेल्‍फी जोन भी बनाया गया है।