Saturday , January 31 2026

शिक्षक दिवस पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

रायपुर 04 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुईया उइके ने ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि शिक्षक, देश एवं समाज के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

राज्यपाल ने यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा कि महान शिक्षाविद् एवं दार्शनिक भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।

उन्होने कहा कि शिक्षक अपने विद्यार्थियों को अनुशासनप्रिय बनाने एवं उनमें नैतिक मूल्यों के गुण रोपित करने सहित उनकी प्रतिभा का विकास करते हैं, जिससे वे आदर्श नागरिक बन राष्ट्र के निर्माण में अपनी सहभागिता निभाते हैं।