रायपुर 19 जुलाई।छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने आज चार जिलों रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद और रायगढ़ में फाइलेरिया से बचाव के लिए सामूहिक दवा सेवन अभियान का शुभारंभ किया।
श्री सिंहदेव ने अपने शासकीय निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में स्वयं फाइलेरिया की दवा खाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया। 19 जुलाई से 24 जुलाई तक चार जिलों में फाइलेरिया से बचाव के लिए डीईसी दवा के साथ ही प्रदेश भर में एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों और किशोरों को कृमिनाशक एलबेंडाजोल दवा का सेवन कराया जाएगा।
श्री सिंहदेव ने सामूहिक दवा सेवन अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि फाइलेरिया से बचाव के लिए लोगों को दवा उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें इसके सेवन के लिए भी प्रेरित किया जाना चाहिए। जिस समय लोग यह दवा प्राप्त करे, उसी समय उन्हें इसका सेवन करवाने की कोशिश करना चाहिए। इस तरह की जागरूकता से ही हम प्रदेश को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया से बचाव ही इसके उन्मूलन का सबसे कारगर उपाय है। इसके लिए सभी लोगों को दवा का सेवन जरूर करना चाहिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India