रायपुर 06 सितम्बर।छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा ने 1333 प्राथमिक कृषि साख समितियों के संचालक मंडल को भंग करने पर उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाए जाने के फैसले का स्वागत किया है।
भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अशोक बजाज ने इस फैसले को लोकतंत्र की जीत निरुपित किया है।उच्च न्यायालय से स्थगन की खबर मिलते ही आज सहकारिता से जुड़े सैकड़ों अध्यक्ष व संचालक सदस्य भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में एकत्रित हुए तथा आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी।
सोसाइटी अध्यक्षों ने कहा कि सरकारी की तानाशाहीपूर्ण कदम उठाते हुए समितियों के बोर्ड को भंग कर दिया था जो कि अनुचित एवं अवैधानिक कृत्य है।उच्च न्यायालय ने निर्वाचित संचालक मंडल के पक्ष में फैसला देकर हमें न्याय प्रदान किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने ही किसान प्रतिनिधियों को कोर्ट जाने के लिए प्रेरित किया था। यदि पुनर्गठन लाजिमी है तो सरकार नियमानुसार तथा युक्तियुक्त पुनर्गठन करें लेकिन पुनर्गठन के आड़ में निर्वाचित बाड़ी को भंग करना न्यायसंगत नही हैं।
इस अवसर पर ढोंढरा सोसाइटी अध्यक्ष दीपक दीवान, रवेली सोसाइटी अध्यक्ष पारसमणि साहू, तामासिवनी सोसाइटी अध्यक्ष सोमेश पांडे, फरहदा सोसाइटी अध्यक्ष योगेश चंद्राकर, सकरी सोसाइटी अध्यक्ष मोहन साहू, अभनपुर समिति अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, दौंदेकला समिति के पूर्व अध्यक्ष अरविन्द ठाकुर व नारायण यादव, टीकाराम साहू, चन्द्रशेखर साहू, अश्वनी वर्मा, दिलीप वर्मा, हिच्छाराम टंडन, थानसिंह निषाद, कोमल साहू, प्रशांत चंद्राकर, लेखू साहू, यशवंत कुमार, संतराम पटेल, खुशवंत सिन्हा व सहकारिता से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे।
श्री बजाज के नेतृत्व में इसके बाद सभी पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.रमन सिंह से मिलने पहुंचे और उन्हे भी मिष्ठान कर खुशियां मनाई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India