छत्तीसगढ़ को 2026 तक नक्सल मुक्त बनाने के अभियान में सुकमा जिले ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है। जिले के अति नक्सल प्रभावित ग्राम पालागुड़ा और गुंडराजगुंडेम में सुरक्षा बलों ने दो नए सुरक्षा कैंप स्थापित कर माओवादियों के कोर जोन को सीधे चुनौती दी है।
वर्ष 2024 से अब तक सुकमा में कुल 18 सुरक्षा कैंप स्थापित किए जा चुके हैं। लगातार हो रही इस कार्रवाई से नक्सलियों के गतिविधि क्षेत्र सिकुड़ते जा रहे हैं। सिर्फ इसी अवधि में 518 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, 64 मारे गए और 451 गिरफ्तार हुए हैं।
इन कैंपों की स्थापना से सिलेगर–एल्मागुंडा एक्सिस का सीधा कनेक्शन बन गया है, जिससे सुरक्षा बलों की पकड़ मजबूत हुई है। वहीं, ग्रामीणों के लिए सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और मोबाइल नेटवर्क जैसी मूलभूत सुविधाओं तक पहुंच आसान होगी।
नवीन कैंपों से नक्सल विरोधी अभियान को और रफ्तार मिलेगी। ग्रामीणों में भी सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और वे विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं से सीधे लाभान्वित हो सकेंगे। यह कदम नक्सल उन्मूलन के साथ-साथ शांति और विकास की नई राह खोलने वाला साबित हो रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India