नई दिल्ली 08 दिसम्बर।प्रवर्तन निदेशालय ने रक्षा सौदों में कथित दलाली और विदेशों में संपत्तियां बनाने के मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से संबंधित तीन लोगों की इमारतों पर छापे मारे हैं।
पहली बार वाड्रा के साथियों को निदेशालय ने रक्षा सौदों में कथित रूप से दलाली के मामले से जोड़ा है। दिल्ली-एनसीआर और बैंगलुरु में कई इमारतों में कल दोपहर 12 बजे छापे मारने शुरू किए गए। निदेशालय ने हालांकि उन लोगों के नाम नहीं बताए जिनके यहां छापे मारे गए।
कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य विधानसभा चुनाव में हार की आशंका के मद्देनजर सरकार पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। 37 सौ करोड़ रुपए के अगुस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे के कथित दलाल क्रिश्चियन जेम्स मिशेल को केन्द्रीय जांच अन्वेषण ब्यूरो के प्रयास से भारत प्रत्यर्पित किए जाने के तीन दिन बाद छापे मारे गए।