Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भाजपा ने पश्चिम बंगाल में 56 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी

भाजपा ने पश्चिम बंगाल में 56 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी

नई दिल्ली 06 मार्च।भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 56 उम्‍मीदवारों की पहली सूची आज जारी की।

पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल होने वाले राज्‍य के पूर्व मंत्री शुभेन्‍दु अधिकारी को मुख्‍यमंत्री ममता बेनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है।पार्टी ने पूर्व क्रिकेट खिलाडी अशोक डींडा को मोइना से और पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष को डेबरा से चुनाव मैदान में उतारा है।

पार्टी महासचिव अरूण सिंह ने यहां उम्‍मीदवारों की घोषणा करते हुए कहा कि इसने बागमुंडी सीट अपने सहयोगी दल आजसू-पार्टी के लिए छोड दी है।भाजपा ने सुदीप मुखर्जी को पुरूलिया, तपन भूइया को खडगपुर और शमिता दास को मेदनीपुर से उम्‍मीदवार बनाया है।