Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / अखिलेश ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ धोखे का लगाया आरोप

अखिलेश ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ धोखे का लगाया आरोप

लखनऊ 16 सितम्बर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश  यादव ने योगी सरकार पर करारा हमला बोलते हुए उस पर कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया।

श्री यादव ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार का किसानों की कर्जमाफी का वादा आधारहीन था इसका खुलासा निरन्तर हो रहा है।उन्होने योगी सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि सरकार अभी तक कोई नया काम नहीं कर पाई और उनके ही किए कामों को वह दुबारा लॉन्च कर रही है।

उन्होने कहा कि किसान को इंतजार है कि उनका कर्ज कब माफ होगा। प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार में ये बात रखी थी कि पूरा कर्जा माफ होगा।पर जिस तरीके से कर्जमाफी की जा रही है इससे किसान निराश हैं।बबूल के पेड़ से आम नहीं मिल सकता।

श्री यादव ने कहा कि इस वक्त डिजिटल मुख्यमंत्री सिर्फ डिजिटल बातें कर रहे हैं,वो जमीन पर नहीं दिखाई पड़ेगी।हमारे ही कामों पर मुहर लगा रहे हैं, लेकिन जनता को पता है, और वो जानती है कि किसने मेट्रो और एक्सप्रेसवे बनवाया।