Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / मोदी ने प्रतिमाओं के विसर्जन पर की समुद्र में प्लास्टिक नही ले जाने की अपील

मोदी ने प्रतिमाओं के विसर्जन पर की समुद्र में प्लास्टिक नही ले जाने की अपील

मुबंई 07 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने महाराष्‍ट्र के लोगों से अनुरोध किया है कि गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के समय समुद्र में प्‍लास्टिक नही जाने दें।

श्री मोदी ने आज यहां कई परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर सम्बोधन में अपील करते हुए कहा कि ग‍णपति को विदा करते समय भारी मात्रा में प्‍लास्टिक और दूसरे अपशिष्‍ट पदार्थ समुद्र में चले जाते हैं।इस बार हमें कोशिश करनी चाहिए कि प्रदूषण फैलाने वाली ये वस्‍तुएं समुद्र में न जाएं।

उन्होने कहा कि बप्‍पा के विदाई के दौरान बहुत सारा प्‍लास्टिक और दूसरा वेस्‍ट हमारे समन्‍दर में चला जाता है। इस बार हमें कोशिश करनी है कि ऐसा सामान जो जल प्रदूषण बढ़ाता है उसको पानी में नहीं बहाएंगे। इतना ही नहीं विसर्जन के बाद हम अपने-अपने स्‍तर पर समन्‍दर से मीठी नदी सहित पानी के दूसरे स्रोतों को प्‍लास्टिक मुक्‍त करने में जुटेंगे।