रायपुर 09 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के कृषि एवं पशुपालन मंत्री रवीन्द्र चौबे ने आज यहां दुग्ध महासंघ के नये उत्पाद ’छेना रबड़ी’ की बिक्री का शुभारंभ किया।
श्री चौबे ने इस मौके पर कहा कि शासकीय आयोजनों में दुग्ध महासंघ के उत्पादों का प्राथमिकता के साथ उपयोग किया जाए।उन्होंने अधिकारियों को शहर के सार्वजनिक एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर दुग्ध महासंघ के उत्पादों की बिक्री के लिए पार्लर शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से दुग्ध महासंघ की गतिविधियों और उत्पादों की बिक्री की जानकारी ली तथा बिक्री बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
दुग्ध महासंघ के अधिकारियों ने बताया कि देवभोग के सभी उत्पाद आई.एस.ओ. प्रमाणित एवं फूड सेफ्टी स्टेण्डर्ड अथारिटी ऑफ इंडिया मानकों के अनुरूप है। छेना रबड़ी दूध से तैयार किया गया उत्पाद है, जो 80 ग्राम के पैक में 30 रूपए में उपलब्ध होगा।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ अध्यक्ष रसिक परमार एवं महासंघ के पदाधिकारी, संचालक कृषि टामन सिंह सोनवानी, भी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India