Saturday , October 5 2024
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

श्रीनगर 20 अगस्त।जम्मू-कश्मीर में आज निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

     राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस चरण में पुलवामा, अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम, रामबन, किश्तवाड़ और डोडा जिलों की 24 विधानसभा सीटों पम्पोर, त्राल, पुलवामा, राजपुरा, जैनापुरा, शोपियां, डीएचपुरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (अनुसूचित जनजाति) अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग श्री गुफवाडा-बीजबेहारा, शांगस-अनंतनाग-पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्‍तवाड़, पद्दर-नागसेनी, भदरवाह, डोडा, डोडा-पूर्व, रामबन और बनिहाल विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

    इस चरण में उम्मीदवार 27 अगस्त तक नामांकन पत्र भर सकते हैं। 28 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अगस्त है।इस चरण की सीटों पर मतदान 18 सितम्बर को होगा।