Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / इंटरपोल ने नीरव मोदी के भाई के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी की

इंटरपोल ने नीरव मोदी के भाई के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी की

नई दिल्ली 13 सितम्बर।इंटरपोल ने नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया है। नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक के 14 हजार करोड़ रूपये के घोटाले का मुख्‍य आरोपी है।

बेल्जियम के नागरिक नेहल पर धनशोधन के आरोपों के कारण वैश्विक गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।इस घोटाले की जांच कर रहे प्रर्वतन निदेशालय ने आरोप पत्र में नेहल का नाम दिया है। उस पर सबूत नष्‍ट करने का आरोप है।

नीरव मोदी और उसके रिश्‍तेदार मेहुल चोकसी भारत के सबसे बड़े बैंक घोटाले के मुख्‍य आरोपी हैं यह घोटाला पिछले साल सामने आया था।