Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / राजस्थान में भारी वर्षा से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति

राजस्थान में भारी वर्षा से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति

(फाइल फोटो)

जयपुर 15 सितम्बर।राजस्‍थान में भारी वर्षा के कारण अनेक जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्‍य आपदा मोचन बल के दस्‍ते प्रभावित जिलों में बचाव और राहत कार्य में तैनात किए गए हैं।झालावाड़ जिले में पानी में फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना की मदद ली जा रही है। भारी बारिश के चलते चैमेला और डग क्षेत्र में हालात ज्यादा खराब हो रहे है। चैमेला में रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के कारण दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग बाधित हो गया है।

कोटा संभाग की सभी नदियां उफान पर हैं और कई गांवों से संपर्क टूट गया है। मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण चंबल नदी में पानी की भारी आवक हो रही है। गांधी सागर, राणा प्रताप, कोटा बैराज से लगाता पानी की निकासी की जा रही है, जिसके बाद चंबल के तटवर्ती गांवों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए दक्षिण-पूर्वी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।