Wednesday , October 15 2025

कोरिया में मजदूर साइबर ठगी का हुआ शिकार

बैकुंठपुर 16 सितम्बर।कोरिया जिले में एक बार फिर एक मजदूर साइबर ठगी का शिकार हो गया।ठगों ने मजदूर के खाते से  दो लाख 51 हजार रूपए निकाल लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर कोरिया के पटना थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम करजी के निवासी जवाहर राजवाड़े के खाते से दो लाख 51 हजार रुपए निकल लिया गया।जवाहर राजवाड़े जो कटकोना कॉलरी खदान में मजदूर के पद पर कार्यरत है जवाहर राजवाड़े को जब इसकी  जानकारी मिली तो वह  छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक पटना ब्रांच मैनेजर से मिला। जहां उसे पता चला कि जवाहर के खाते से छह अलग अलग राज्यो से 2,51000 रुपये  साइबर ठग द्वारा  एटीएम के माध्यम से पैसा निकाल लिया गया है।

जवाहर द्वारा तत्काल इसकी सूचना पटना थाना प्रभारी रविंद अनंत को दी गयी ।थाना प्रभारी पटना द्वारा अज्ञात व्यक्ति पर साइबर क्राइम एक्ट के तहत मामला  कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।