Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक निर्माणाधीन सड़कों का करेंगे परीक्षण

राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक निर्माणाधीन सड़कों का करेंगे परीक्षण

रायपुर, 16 सितंबर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में निर्माणाधीन सड़कों का राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक परीक्षण करेंगे। इसके लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का दौरा कार्यक्रम निधारित किया गया है।

छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अधिकरण के मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों में तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के लिए चालू माह सितम्बर में राष्ट्रीय समीक्षक श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह नारायणपुर एवं बस्तर जिले के सड़कों का परीक्षण करेंगे। इनका मोबइल नम्बर 9415136567 हैं।

श्री माधव सक्सेना जांजगीर-चांपा एवं बिलासपुर जिले के सड़कों का परीक्षण करेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9415104688 हैं। श्री अखिलेश कुमार दीक्षित बीजापुर एवं दंतेवाड़ा जिले के सड़कों का परीक्षण करेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 8700602280 और 9868213385 हैं। इसी तरह राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री यशवंत राव दत्तात्रेय पाटिल जांजगीर-चांपा एवं बिलासपुर जिले के सड़कों के गुणवत्ता परीक्षण करेंगे। श्री पाटिल का मोबाइल नम्बर 8888000300 हैं।