Tuesday , November 12 2024
Home / MainSlide / बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर मायावती ने बोला हमला

बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर मायावती ने बोला हमला

लखनऊ 17 सितम्बर।बहुजन समाज पार्टी अध्‍यक्ष मायावती ने आज कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उसपर विश्‍वास नहीं किया जा सकता।

सुश्री मायावती ने कल रात राजस्‍थान में बहुजन समाज पार्टी के सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल होने पर कई ट्वीट संदेशों में इसे विश्‍वासघात बताते हुए कहा कि यह उस समय हो रहा है जब बीएसपी कांग्रेस को बिना शर्त बाहर से समर्थन दे रही है।

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस अपने विरोधियों और संगठनों के खिलाफ लड़ने के बजाय हमेशा उन दलों को नुकसान पहुंचाने का काम करती रही है जो इसके साथ सहयोग करते हैं।