रायपुर 21 सितम्बर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने कहा कि एसआईटी के जोगी पिता-पुत्र के वाईस सैम्पल लिये जाने के तथ्यहीन,आधार रहित आवेदन की मांग को न्यायालय खारिज करने से जोगी विरोधियों के चेहरे मुरझा गये हैं तथा उन्हें घोर निराशा हाथ लगी है।
श्री रिजवी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि कोर्ट ने एसआईटी के आवेदन को अपर्याप्त साक्ष्य के कारण सिरे से खारिज कर दिया है, जो अन्तागढ़ प्रकरण में मंतूराम पवार द्वारा लगाये आरोपों को झूठा सिद्ध करता है तथा मंतूराम के बयानों की विश्वसनीयता पर इस आदेश ने प्रश्न चिन्ह भी लगा दिया है।उन्होने कहा कि मंतूराम पवार द्वारा शुरू से आज तक दिये गये बयानों में विरोधाभास को देखते हुये मंतूराम द्वारा समय-समय पर बदले गये बयानों को झूठा सिद्ध करने के लिये पर्याप्त है।
उन्होने कहा कि स्पेशल कोर्ट के निर्णय से मंतूराम तथा उसके साथी जोगी विरोधियों में सन्नाटा पसर गया है। ऐसी विषम परिस्थिति निर्मित हो चुकी है कि हो सकता है मंतूराम अंतागढ़ प्रकरण में जिस दल के नेताओं ने उसे भड़काकर झूठी बयानबाजी करने बाध्य किया था,उनके नाम भी हो सकता है बौखलाहट एवं हताशा से ग्रसित होकर मंतूराम उजागर कर दें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India