Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / पहली बार राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर(एनपीआर) होगा तैयार – शाह

पहली बार राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर(एनपीआर) होगा तैयार – शाह

नई दिल्ली 23 सितम्बर।केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार मार्च 2021 में व्‍यापक जनगणना कार्यक्रम पूरा कर लेगी और पहली बार राष्‍ट्रीय जनगणना रजिस्‍टर(एनपीआर) तैयार किया जाएगा।

श्री शाह ने आज यहां जनगणना भवन की आधारशिला रखते हुए लोगों को जनगणना के महत्‍व, उसकी भूमिका और विभिन्‍न आयामों के प्रति जागरूक बनाने पर जोर दिया। 44 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस सात-मंजिला हरित भवन का निर्माण कार्य 2021 में पूरा हो जाएगा।

उन्होने कहा कि..जनगणना कैसे हमारे फ्यूचर प्‍लानिंग के लिए, देश के भविष्‍य के विकास की एक आधारशिला रखने के लिए लम्‍बे समय की योजनाएं बनाने का भी आधार हो और यह बात जब तक देश की जनता के सामने नहीं रखेंगे तब तक जनगणना में जनभागीदारी चाहे इतनी इन्‍वॉल नहीं होगी जितनी होनी चाहिए।

इस अवसर पर गृह राज्‍यमंत्री नित्‍यानंद राय, गृह सचिव अजय कुमार भल्‍ला और महापंजीयक तथा जनगणना आयुक्‍त डॉक्‍टर विवेक जोशी भी मौजूद थे।