Thursday , November 20 2025

छत्तीसगढ़ में मिले 67 नए संक्रमित मरीज, 82 हुए डिस्चार्ज

रायपुर 29 जून।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 67 नए कोरोना पाजिटव मरीज मिले है,जबकि इस दौरान राज्य में 82 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 67 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें जशपुर के 25,दुर्ग के 09,गरियाबंद के छह,रायपुर एवं राजनांदगांव के पांच-पांच,महासमुन्द एवं रायगढ़ के तीन-तीन बेमेतरा.दंतेवाड़ा एवं सुकमा के दो – दो, कवर्धा.कोरबा.नारायणपुर जांजगीर एवं बालोद के एक-एक मरीज है।इऩ्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।

राज्य में अभी तक कुल 156386 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 2761 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 598 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 2150 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक 13 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।