Thursday , October 30 2025

विश्व पर्यटन दिवस पर राज्यपाल ने दी बधाई

रायपुर 26 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

राज्यपाल ने विश्व पर्यटन दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा कि नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ सुरम्य पहाड़ियों, बहुमूल्य वनीय क्षेत्रों, जलप्रपातों एवं जैवविविधता का खजाना है।पर्यटन स्थल हमारी जीवंत सभ्यता, संस्कृति एवं परिवेश से गहराई से जुड़े होते हैं और हमारे जीवन में उत्साह, उमंग एवं ऊर्जा का संचार करते हैं।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश के एक अच्छे पर्यटन केन्द्र के रूप में उभर रहा है।इसे उत्कृष्ट पर्यटन केन्द्र बनाने में हम सभी को सहभागी बनना है।