नई दिल्ली 26 सितम्बर।वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज कहा कि निजी क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों में नकदी कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि वास्तव में उनके पास अधिक नकदी पहुंच रही है।
सुश्री सीतारामन वे आज यहां निजी क्षेत्र के बैंकों और लघु वित्तीय संस्थानों के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात कर रही थीं।उन्होने कहा कि सघन आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत लघु वित्तीय इकाईयों ने बताया है कि वहां अब भी कर्ज की मांग है और उन्हें उपलब्ध भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक सकारात्मक उपलब्धि है।
इस अवसर पर वित्त सचिव राजीव कुमार ने कहा कि निजी क्षेत्र के बैंक 400 जिलों में ऋण उपलब्ध कराने के अभियान में शामिल होंगे।उन्होंने कहा कि इस अभियान का पहला चरण दो सौ पचास जिलों में तीन अक्तूबर से सात अक्तूबर तक चलाया जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India