श्रीनगर 21 सितम्बर।जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल कस्बे के बस स्टैंड पर राज्य के मंत्री नईम अख्तर के काफिले पर आज संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा फेंके गए हथगोले से तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सड़क और भवन निर्माण मंत्री नईम अख्तर त्राल उपसंभाग के चन्दरीगांम इलाके में एक पुल का उद्घाटन करने के बाद जैसे ही त्राल बस स्टैंड पर पहुंचे, अज्ञात आतंकवादियों ने हथगोला फेंका जो भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड की सड़क पर जाकर फटा।इस हमले में दो पुरूषों और एक महिला समेत तीन नागरिकों की मौत हो गई जबकि 30 घायल हो गए।
हथगोले के फटने से पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों के अलावा एक दर्जन से अधिक नागरिक भी घायल हुए हैं।इन लोगों को श्रीनगर के अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया है। अब तक किसी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India