Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / मेक्सिको में शक्तिशाली भूकंप से 200 से अधिक लोग मरे

मेक्सिको में शक्तिशाली भूकंप से 200 से अधिक लोग मरे

मेक्सिको सिटी 20 सितम्बर।मध्य मेक्सिको में आए एक शक्तिशाली भूकंप से कम से कम 200 से अधिक लोग मारे गये हैं।इसके साथ ही बहुत बड़ी संख्या में लोग घायल हुए है।

राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहे है,और आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। भूकंप के कारण राजधानी मेक्सिको सिटी में कई इमारतें गिर गईं।सात दशमलव एक तीव्रता के भूंकप के बाद राजधानी के हवाई अड्डे बंद कर दिये गये हैं और शहर में कई इमारतों को खाली कराया गया है। राहत और बचाव दल इमारतों के मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं।

अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र मेक्सिको सिटी से लगभग 120 किलोमीटर दूर फुएबला के एटेनसिंगो के पास 51 किलोमीटर जमीन के नीचे था।