छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रोजाना 500 से अधिक पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है. अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. रमन सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेशन में चले गए हैं. इसके अलावा उन्होंने कुछ दिनों में संपर्क आए लोगों से कोरोना जांच करवाने की अपील की है.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर दी ये जानकारी
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को शनिवार को ही कोरोना की शुरुआती लक्षण दिखने लगे थे. इसी लिए उन्होंने एहतियातन कोरोना जांच करवाई थी. लेकिन रविवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद रमन सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि मैंने कोविड टेस्ट कराया है, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमण को देखते हुए कुछ दिन आइसोलेशन में रहूंगा. मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं, वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, अपना कोविड टेस्ट जरूर कराएं.
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India