नई दिल्ली 18 नवम्बर।भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रणरेखा से संबंधित बकाया मुद्दों का शीघ्र समाधान करने पर सहमत हुए हैं।दोनों पक्ष सीमा पर यथास्थिति बनाए रखने और अप्रिय स्थिति न बनने देने पर भी सहमत हुए हैं।
विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 23वीं बैठक आज हुई। बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में अपर सचिव और चीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश मंत्रालय के सीमा और समुद्री विभाग के महानिदेशक ने किया।
दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा के पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा की स्थिति पर स्पष्ट और गहन चर्चा की और दोनों पक्षों के वरिष्ठ कमांडरों की 10 अक्टूबर को हुई पिछली बैठक के बाद के घटनाक्रम की समीक्षा भी की।
दोनों पक्षों इस बात पर सहमत थे कि वरिष्ठ कमांडरों की बैठक का 14वां दौर शीघ्र आयोजित किया जाना चाहिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India