Wednesday , September 17 2025

आरक्षक भर्ती निरस्त किए जाने पर भाजपा ने सरकार को लिया आड़े हाथों

रायपुर 28 सितम्बर।छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आरक्षकों की 2259 पदों के लिए हुई परीक्षा को निरस्त किए जाने पर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है।

श्री कौशिक ने कहा कि आरक्षक भर्ती की पूर्ण हो चुकी प्रक्रिया को निरस्त किया जाना बेरोजगारों के साथ नाइंसाफी है। उन्होंने कहा कि सरकार में आने से पहले युवाओं को अपने पक्ष में करने के लिए उन्हें रोजगार देने, बेरोजगारी भत्ता देने व नियमीतिकरण का सपना दिखाने वाले कांग्रेस अब सरकार में आने के बाद अपने असली चेहरे के साथ लौट आये हैं।

श्री कौशिक ने कहा कि  कांग्रेस पार्टी ने 70 साल के शासन के हर वर्ग, हर उम्र के लोगों का ठगा और उनकी वास्तविकता भी यही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार को छला जा रहा है। आरक्षक भर्ती निरस्त होने से बेरोजगार ठगे गए हैं।