रायपुर 09 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य से होकर गुजरने वाले दूसरे राज्यों के मजदूरो के सीमा तक छोड़ने एवं उन्हे खाना पानी भी मुहैया करवाने के निर्देश दिए है।
श्री बघेल ने विभिन्न राज्यों के ऐसे श्रमिक जो छत्तीसगढ़ से होकर अपने राज्यों में जा रहे है, उनके लिए भोजन और पानी की व्यवस्था के साथ ही उन्हें राज्य की सीमा तक पहुंचाने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को दिए है।
श्री बघेल ने राज्य से होकर अन्य राज्यों में जाने वाले श्रमिकों को परेशानी नही हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए।औरंगाबाद घटना से पूर्व दूसरे राज्यों की ओर कूच कर रहे मजदूरों के लिए कोई व्यवस्था नही थी।उल्टे उन्हे राज्य में प्रवेश करने से रोका जा रहा था,जिसकी वजह से तमाम मजदूरों को रेल लाइनों एवं अन्य रास्तों से जाना पड़ रहा था।
इस निर्देश का पालन भी शुरू हो गया है।राजधानी रायपुर में दूसरे राज्य से पहुंचे झारखंड के 60 मजदूरों के जिला प्रशासन ने खाना पानी ही नही उपलब्ध करवाया बल्कि दो बसों में उन्हे झारखंड सीमा पर छोड़ने के लिए रवाना किया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India