पटना 04 सितम्बर।बिहार विधानसभा चुनावों के लिए एनडीए और महागठबंधन दोनों धड़ों में जोड़-तोड़ की राजनीति जारी है।
महागठबंधन का हिस्सा रही, मुकेश साहनी के नेतृत्व वाली विकासशील इंसाफ पार्टी, अब पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली आर. एल. एस. पी. और पूर्व सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व वाली जन अधिकार पार्टी के साथ नया गठबंधन बनाने के विकल्प तलाश रही है।
लोक जनशक्ति पार्टी ने हालांकि अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है, लेकिन उसके अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि पार्टी नेता भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करेगी और उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्वास है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल-कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल किए गए सहयोगी दलों-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज अपने हिस्से की सभी दस सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है
महागठबंधन में छह सीटे प्राप्त करने वाली सीपीआई ने अपने कोटे की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतार दिये हैं।उधर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी गया, जहानाबाद और पूर्णियां जिले में अपने उम्मीदवार तय कर लिये हैं। मोर्चा को जदयू से इसके लिए ग्रीन सिग्नल का इंतजार है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India