रायपुर 28 सितम्बर। छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में एक-दो स्थानों पर मौसम विभाग ने भारी वर्षा की संभावना जतायी है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश और उससे लगा मध्यप्रदेश के ऊपर 4.5 किमी. ऊंचाई तक चक्रवाती घेरा बना हुआ है तथा इसी चक्रवाती घेरा से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 3.1 किमी. ऊंचाई तक द्रोणिका विस्तारित है। जिसके चलते अगले 24 घंटे दौरान प्रदेश के उत्तरी भाग में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना बनी हुई है। साथ ही प्रदेश के अन्य कई स्थानों पर भी हल्की से मध्यम वर्षा या गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। इनमें सोनहत, सीतापुर, प्रतापपुर, मैनपाट, पेंड्रा, ओदगी, कटघोरा, दुलदुला, पौंडी उपरोरा, वाड्रफनगर, जनकपुर, कुनकुरी, बगीचा, मनोरा, लुंड्रा सहित अन्य कई स्थानों पर वर्षा हुई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India