Saturday , July 27 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में आरक्षकों की पिछले वर्ष हुई भर्ती परीक्षा रद्द

छत्तीसगढ़ में आरक्षकों की पिछले वर्ष हुई भर्ती परीक्षा रद्द

रायपुर 28 सितम्बर।छत्तीसगढ़ में 2017-18 में तात्कालीन भाजपा सरकार के समय में 2259 आरक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा को सरकार ने निरस्त कर अभ्यर्थियों को बड़ा झटका दिया है।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जारी आदेश में बताया गया है कि 29 दिसंबर 2017 को विभाग की ओर से जिला पुलिस बल में नियम 2007 में संशोधन संबंधी 21 फरवरी 2018 को 2259 आरक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा हुई थी। विधि विभाग ने 29 जुलाई 2019 को अभिमत दिया है कि इस भर्ती नियम के आधार पर आरक्षकों की नियुक्ति वैध नहीं होगी। जिसे ध्यान में रखते हुए आरक्षकों की इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किया जाता है।

इधर 2259 आरक्षकों की भर्ती को निरस्त किए जाने के आदेश जारी होने से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। परीक्षा होने के बाद लंबे समय से इसका परिणाम जारी नहीं करने से परेशान अभ्यर्थियों ने राजधानी रायपुर में कई बार सरकार के खिलाफ आंदोलन किया था।