Friday , October 24 2025

भूपेश ने शपथ ग्रहण स्थल की तैयारियों का किया निरीक्षण

रायपुर, 16 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का स्थल निरीक्षण किया।

श्री बघेल वरिष्ठ पार्टी नेता रविन्द्र चौबे,सत्यनारायण शर्मा के साथ आज शाम राजधानी के शासकीय विज्ञान महाविद्यालय परिसर में कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का स्थल निरीक्षण किया।

मुख्य सचिव अजय सिंह और पुलिस महानिदेशक ए.एन.उपाध्याय तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें आयोजन स्थल पर चल रही तैयारियों की जानकारी दी।इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और नेतागण उपस्थित थे।