Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / सुमित नागल ने पुरुष सिंगल्स खिताब जीता

सुमित नागल ने पुरुष सिंगल्स खिताब जीता

ब्यूनर्स आयर्स(अर्जेन्टीना) 30 सितम्बर।सुमित नागल ने एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट का पुरुष सिंगल्‍स खिताब जीत लिया है।

सुमित ने खिताब के दावेदार माने जा रहे स्थानीय खिलाड़ी फाकुंदो बोगनिस को 6-4, 6-2 से हराया।हरियाणा के 22 साल के नागल दक्षिण अमरीकी क्ले कोर्ट खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

केन्दीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने टवीट संदेश में नागल को बधाई देते हुए उनके प्रदर्शन को शानदार बताया। अब सुमित विश्व रैंकिंग में 135 वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं।