Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन

नई दिल्ली 25 नवम्बर।वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद अहमद पटेल का आज भोर में निधन हो गया।वह 71 वर्ष के थे।

श्री पटेल कोरोना से पीडित थे।उनका गुरूग्राम के मेदान्ता अस्पताल में पिछले काफी दिनों से इलाज चल रहा था। उऩके कई अंगों ने काम करना बन्द कर दिया था।भोर में साढ़े तीन बजे उऩ्होने इलाज के दौरान अन्तिम सांस ली।उनके पुत्र फैसल ने ट्वीट कर श्री अहमद के निधन की जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर श्री पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया।उन्होने ट्वीट किया कि..अहमद पटेल जी के निधन से वह दुखी है।उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई साल बिताए और समाज की सेवा की। अपने तेज दिमाग के लिए जानी जाने वाले, कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने में उनकी भूमिका हमेशा याद की जाएगी। उनके बेटे फैसल से बात की और संवेदना व्यक्त की। अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले..।