Friday , September 19 2025

नवनियुक्त जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा ने संभाला कार्यभार

रायपुर, 07 अक्टूबर।भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी दीपांशु काबरा ने आज छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय में आयुक्त जनसंपर्क तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद का कार्यभार ग्रहण किया।

आयुक्त सह संचालक जनसंपर्क एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद डॉ. एस. भारतीदासन ने उन्हें कार्यभार सौंपा। डॉ. एस. भारतीदासन ने नवनियुक्त जनसंपर्क आयुक्त श्री काबरा को गुलदस्ता भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 1997 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री काबरा छत्तीसगढ़ के अपर परिवहन आयुक्त भी हैं।

श्री भारतीदासन ने नये आयुक्त श्री काबरा का जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के वरिष्ठ अधिकारियों से परिचय कराया। इस अवसर पर संचालक जनसम्पर्क सौमिल रंजन चौबे, अपर संचालक जनसंपर्क द्वय जे.एल.दरियो तथा उमेश मिश्रा सहित जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारीगण उपस्थित थे।