रायपुर, 02 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक है।उन्होंने पूरे विश्व को त्याग और अहिंसा की सीख दी है।गांधी जी ने देशवासियों को सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ाया।
सुश्री उईके ने आज राजभवन में आज महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महात्मा गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में कहा कि गांधी जी ने स्वच्छता का संदेश दिया, वे कहते थे कि जो स्वच्छ रहेगा वही स्वस्थ रहेगा। यदि उनके आदर्शों को नई पीढ़ी अपने जीवन में उतार ले तो, उनका भविष्य तो उज्ज्वल होगा, साथ ही देश की भी प्रगति होगी।
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महात्मा गांधी के विचार को अपनाते हुए निरंतर राष्ट्रहित में कार्य रह रहे हैं। प्रधानमंत्री ने ‘फिट इंडिया’ जैसे महत्वपूर्ण अभियान की शुरूआत की है, उनका मानना है कि जीवन की भागदौड़ में आजकल लोग स्वास्थ्य की अनदेखी करते हैं।प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहना आवश्यक है, स्वस्थ व्यक्ति ही देश के प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।