Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों की पदस्थापना

भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों की पदस्थापना

रायपुर 03 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य संवर्ग को आवंटित भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2017 बैच के चार परीवीक्षाधीन अधिकारियों नई पदस्थापना की है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय से आज जारी आदेशानुसार श्री आकाश छिकारा सहायक कलेक्टर सरगुजा को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया, श्री चंद्रकांत वर्मा सहायक कलेक्टर बस्तर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगढ़ जिला रायगढ़ के पद प पदस्थ किया गया है।

श्री मयंक चतुर्वेदी सहायक कलेक्टर रायगढ़ को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेण्ड्रा जिला बिलासपुर और श्री रोहित व्यास सहायक कलेक्टर राजनांदगांव को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बगीचा जिला जशपुर पदस्थ किया गया है।