Monday , November 11 2024
Home / MainSlide / दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में आठ विकेट पर 385 रन बनाये

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में आठ विकेट पर 385 रन बनाये

विशाखापत्‍तनम 04 अक्टूबर।भारत के साथ पहले क्रिकेट टेस्‍ट मैच में तीसरे दिन आज दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में आठ विकेट पर 385 रन बनाये।

डीन एल्गर ने 160 और क्विंटन डी कॉक ने 111 रन की पारी खेली।इससे पहले भारत ने कल सात विकेट पर 502 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी।

  मुथस्वामी (12) और केशव महाराज (2) रन बनाकर नाबाद लौटे।इस तरह मेहमान टीम भारत की पहली पारी के स्कोर से अब सिर्फ 117 रन ही पीछे है।