Sunday , January 18 2026

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में एक एसपीओ शहीद

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 30 मार्च।जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में कल शाम एक आतंकवादी हमले में विशेष पुलिस अधिकारी(एसपीओ) शहीद हो गया और उसकी पत्नी घायल हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अनंतनाग जिले के काटसू बिजबेहारा इलाके में विशेष पुलिस अधिकारी और उसकी पत्नी पर आतंकवादियों ने कल देर शाम घर में घुस कर गोलियां चलायी।

कुलगाम में एक अन्य घटना में अज्ञात बंदूकधारियों ने मस्जिद से निकलने के बाद एक स्थानीय मदरसे का शिक्षक सायर वानी पर गोलियां मारकर उसे घायल कर दिया। अहगाम शोपियां में अज्ञात मिलिटेंटो ने सेना की दृष्टि वाहन पर गोलियां भी चलाईं। इस घटना के बाद क्रॉस फायरिंग में एक नागरिक के घायल होने की भी समाचार हैं।