नई दिल्ली 04 मार्च। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पहली अप्रैल से सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का चार बैंकों में विलय करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।
वित्त मंत्री श्रीमती सीतारामन ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बताया कि ओरिएंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में किया जाएगा। इंडियन बैंक का विलय इलाहाबाद बैंक के साथ होगा। आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैक ऑफ इंडिया के साथ होगा और सिंडीकेट बैंक का विलय कैनरा बैंक के साथ किया जाएगा।
उन्होने बताया कि मंत्रिमंडल ने कम्पनी द्वितीय संशोधन विधेयक 2019 को मंजूरी दे दी है।कम्पनी अधिनियम में 72 बदलाव किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नए विधेयक में 23 अपराधों का फिर से वर्गीकरण किया गया है। इससे कानून का पालन करने वाली कंपनियों की कार्य प्रणाली को सरल बनाया जा सकेगा।