Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गा पूजा शुरू

पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गा पूजा शुरू

कोलकाता 04 अक्टूबर।पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्‍यौहार दुर्गा पूजा आज महाषश्‍ठी के साथ शुरू हो गया है।

आज शाम देवी दुर्गा की उपासना के साथ ही चार दिनों के इस त्‍यौहार का शुभारंभ हो गया है। नगाड़ो की थाप और शंखनाद के बीच दुर्गापूजा के समारोह की रंगारंग शुरूआत आज शाम हुई। अगले चार दिनों तक बंगाल का यह सबसे बड़ा पूजा समारोह पूरे पश्चिम बंगाल में धूमधाम से मनाया जाएगा। हमेशा की तरह सामूदायिक पूजा पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे। बड़ी संख्‍या में अभी से ही लोग सड़कों पर उमड़ रहे हैं। कई पूजा पंडालों में बंगाल की लोक परंपराओं और पुराने मंदिरों की झलक देखने को मिल रही है।

लोगों के सुचारू आवागमन के लिए रेलवे और बसों की सुविधा 24 घंटे के लिए उपलब्‍ध कराई जा रही है। अग्निशमन दल भी किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैनात है।