Wednesday , January 1 2025
Home / MainSlide / रमन ने पत्रकार स्व.ठाकुर के परिवार को 1.50 लाख रूपए की सहायता की मंजूर

रमन ने पत्रकार स्व.ठाकुर के परिवार को 1.50 लाख रूपए की सहायता की मंजूर

रायपुर 04 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दुर्ग जिले के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय रविन्द्र सिंह ठाकुर के परिवार को एक लाख 50 हजार रूपए की सहायता मंजूर की है।

डा.सिंह ने इसमें से एक लाख रूपए मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत किया है,जबकि जनसम्पर्क विभाग के पत्रकार कल्याण कोष से 50 हजार रूपए मंजूर किए गए हैं।

ज्ञातव्य है कि वरिष्ठ पत्रकार और दुर्ग प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर का सोमवार को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अस्पताल में निधन हो गया। स्वर्गीय श्री रविन्द्र सिंह राजधानी रायपुर के सांध्य दैनिक ’छत्तीसगढ़’ के दुर्ग ब्यूरो प्रमुख के रूप में भी कार्यरत थे।