Wednesday , September 17 2025

भूपेश और महन्त ने मां बम्लेश्वरी एवं महामाया की पूजा-अर्चना की

राजनांदगांव/बिलासपुर 05 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने आज शारदीय नवरात्रि के सप्तमी पर डोंगरगढ़ में  मां बम्लेश्वरी मंदिर तथा बिलासपुर के रतनपुर में मां महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की।

श्री बघेल एवं श्री महन्त ने डोगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी से प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा।मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के साथ डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, जिला पंचायत राजनांदगांव की अध्यक्ष चित्रलेखा वर्मा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि नवाज खान सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी मां बम्लेश्वरी की पूजा-अर्चना की।

मुख्यमंत्री बघेल तथा विधानसभा अध्यक्ष महंत ने आज शारदीय नवरात्रि की सप्तमी पर रतनपुर स्थित शक्ति पीठ मां महामाया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय और तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मी सिंह भी उपस्थित थीं।