Thursday , January 9 2025
Home / छत्तीसगढ़ / छत्‍तीसगढ़: ’श्री कृष्ण जन्माष्टमी’ पर बंद रहेंगी मांस-मटन के साथ शराब की दुकानें

छत्‍तीसगढ़: ’श्री कृष्ण जन्माष्टमी’ पर बंद रहेंगी मांस-मटन के साथ शराब की दुकानें

Dry Day on Janmashtami in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ सरकार ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के महापर्व के अवसर पर पूरे प्रदेश में शुष्क दिवस (ड्राई डे) घोषित किया है। इस दौरान ’श्री कृष्ण जन्माष्टमी’ पर मांस-मटन की दुकानें बंद रहेंगी। शुष्क दिवस में प्रदेश के सभी जिलों में स्थित समस्त शराब की दुकानें, रेस्‍टोरेंट बार, होटल बार, क्लब आदि बंद रहेंगे। वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग की ओर से शुष्क दिवस तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा पशुवध गृह बंद रखने के संबंध में यह आदेश जारी कर दिया गया है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में सख्ती के साथ यह आदेश लागू होंगे। यदि इस दिन मांंस-मटन के साथ शराब दुकान खुली पाई जाएगी तो उनके ऊपर कठोर कार्रवाई होगी।
कोतवाली जेल में आधी रात को मनाएंगे कान्हा का जन्मोत्सव राजधानी के चार बड़े मंदिरों में 19 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस्कान मंदिर में तीन दिवसीय उत्सव का शुभारंभ गुरुवार से प्रारंभ होगा। इसके अलावा समता कालोनी, जवाहर नगर के राधा-कृष्ण मंदिर में आधी रात को जन्मोत्सव पर महाआरती की जाएगी। खास आकर्षण सदरबाजार स्थित कोतवाली थाना में आधी रात को कृष्ण जन्मोत्सव का रहेगा। जेल के भीतर कान्हा के जन्म लेने, सिपाहियों के निद्रा में जाने और वासुदेव द्वारा टोकरी में रखकर गोकुल ले जाने का मंचन किया जाएगा। जेल से कान्हा को सदरबाजार के गोपाल मंदिर ले जाया जाएगा। इस्कान मंदिर इस्कान मंदिर टाटीबंध के प्रवक्ता दिलीप केडिया एवं राजेंद्र पारख ने बताया कि तीन दिवसीय जन्माष्टमी का शुभारंभ 18 अगस्त को दोपहर तीन बजे इस्कान मंदिर के अध्यक्ष एच.एच. सिद्धार्थ स्वामी एवं उत्सव समिति के चेयरमेन राजेश अग्रवाल दीप प्रज्ज्वलित करके करेंगे। मंदिर के उपाध्यक्ष सुलोचन प्रभु और जनार्दन प्रभु भी उपस्थित रहेंगे। प्रथम दिन बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन शाम चार से सात बजे तक किया जाएगा। बाल महोत्सव समिति की संयोजिका कंचन सिंघानिया एवं सुलोचना बंका ने बताया कि पिछले 21 वर्ष से आयोजन किया जा रहा है। विजयी प्रतियोगी को पुरस्कृत किया जाएगा। निर्णायक मोहन राम, दीपमाला राउत होंगे। रात्रि आठ से नौ बजे तक श्रृंगार मणी लकी मोहंती के द्वारा मंगलाचरण, गीता गोविंदम दशावतारम ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। दूसरे दिन 19 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे। तीसरे दिन 20 अगस्त व्यास पूजा की जाएगी। समता कालोनी राधाकृष्ण मंदिर में दुग्धाभिषेक समता कालोनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर के प्रवक्ता सत्येंद्र अग्रवाल ने बताया कि मंदिर के अध्यक्ष घनश्याम पोद्दार एवं सचिव रमाशंकर पांडे के नेतृत्व में 19 अगस्त को सुबह नौ बजे 101 लीटर दूध से अभिषेक किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से श्रृंगार दर्शन किया जा सकेगा। शाम चार बजे से झांकी दर्शन और रात्रि 12 बजे भगवान का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। दूसरे दिन 20 अगस्त को दोपहर एक बजे से रानी सती दादी का मंगल पाठ प्रारंभ होगा। शाम को प्रसादी वितरण किया जाएगा। खाटू श्याम मंदिर में सज रहा लड्डू गोपाल का झूला समता कालोनी स्थित खाटू श्याम मंदिर के विनय बजाज ने बताया कि श्रावणी तीज से लड्डू गोपाल का झूला सजाने का सिलसिला चल रहा है। मंदिरों में चांदी का झूला, फल-फूल, मेवों में काजू, किशमिश, बादाम, मूंगफली, अनेक तरह की सब्जियों, गुलाब फूल, पान से झूला सजाया जा रहा है।