Wednesday , January 14 2026

अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार कर रही हैं पूरा प्रयास –जावडेकर

लखनऊ 05 अक्टूबर।सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि केन्‍द्र सरकार देश की अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत करने के लिए 24 घंटे काम कर रही है।

श्री जावडेकर ने आज यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों के दौरान रेपो दर में पांच बार कमी की गई है जिससे उद्योग जगत को काफी मदद मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि पिछले चार महीनों के दौरान कैबिनेट की 15 बैठकों में 110 ऐसे फैसले लिये गए, जिनसे अर्थव्‍यवस्‍था मजबूत होगी। जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने देश के आधारभूत संरचना के क्षेत्र में सौ लाख करोड़ रूपये के निवेश का फैसला किया है।

उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने और एक फैसला लिया हर साल 10 लाख करोड़ रूपये का इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर रोड, रेल, पोर्ट, एयरपोर्ट, वॉटर वेज़ इरिगेशन ये सब मूलभूत संसाधन हैं। इसी से अर्थव्‍यवस्‍था तेज होती है। इसके लिए सौ लाख रूपये का निवेश भारत सरकार ने तय किया है।

श्री जावडेकर ने कहा कि बैंकों के विलय से बैंकिंग उद्योग मजबूत हुआ है और सभी ने इसका स्‍वागत किया है।उन्होने कहा कि बैंकों को मजबूत बनाने के लिए उन्‍हें 70 हजार करोड़ रूपये दिये गए हैं और सरकार द्वारा आर्थिक अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।