मुबंई/चंडीगढ़ 06 अक्टूबर।महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा हो गया हैं।
निर्वाचन आयोग के आकंडों के अनुसार महाराष्ट्र में जांच के बाद 4739 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाये गये।नामांकन वापस लेने की कल अंतिम तारीख होने के कारण विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपने बागी उम्मीदवारों पर नाम वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं।
राज्य में अधिकतम लोगों तक पहुंचने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया का अधिक से अधिक प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस विशेष रूप से उनकी पार्टी के उम्मीदवार के सोशल मीडिया अभियानों पर नजर रखेगा और स्टार प्रचारकों की रैली के दौरान समन्वय भी करेगा।
हरियाणा में भी नामांकन पत्रों की जांच हो चुकी है।अभी तक 1788 नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है। तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिये है। नाम वापस लेने का कल अंतिम दिन है। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India