नई दिल्ली 09 अक्टूबर।चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग चेन्नई में दूसरी भारत-चीन अनौपचारिक शिखर बैठक में भाग लेने के लिए शुक्रवार को दो दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार उनके और प्रधानमंत्री मोदी के बीच यह दूसरी बैठक शुक्रवार को तमिलनाडु में होगी।इस बैठक में दोनों नेता द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर बातचीत जारी रखने के साथ-साथ भारत-चीन विकास साझेदारी को और सुदृढ़ बनाने पर भी विचार-विमर्श करेंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच सर्वोच्च स्तर पर संपर्क कायम कर, सामरिक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करना और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करना है।