Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / नवम्बर और दिसम्बर माह का चावल मिलेगा एक साथ

नवम्बर और दिसम्बर माह का चावल मिलेगा एक साथ

रायपुर, 10 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नवम्बर और दिसम्बर माह का चावल एक साथ देने का आदेश जारी किया गया है।

खाद्य विभाग द्वारा प्रदेश के सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से नवम्बर और दिसम्बर 2019 का दो माह का चावल एक साथ नवम्बर माह में दिया जाएगा। राज्य के सभी उचित मूल्य की दुकानों से दो माह का चावल वितरण के लिए आवंटन एवं भण्डारण करने के आदेश दिए गए हैं।

खाद्य विभाग द्वारा सभी राशनकार्ड धारियों को दो माह का खाद्यान्न एक साथ वितरण करने के संबंध में जानकारी उचित मूल्य की दुकानों की सूचना पटल पर प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।जारी आदेश में प्रत्येक उचित मूल्य के दुकानों में चावल महोत्सव का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों, निगरानी समिति के सदस्यों एवं संबंधित कलेक्टर द्वारा नामांकित प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष राशन वितरण कराने को कहा गया है।