Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से दो तस्करों से पांच करोड का 13 किलो सोना बरामद

ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से दो तस्करों से पांच करोड का 13 किलो सोना बरामद

झारसुगड़ा 11 अक्टूबर।रेलवे सुरक्षा बल एवं राजस्व आसूचना निदेशालय(डीआरआई) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर हावड़ा से मुबंई के बीच चलने वाली 12102 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में दो तस्करों के पास पांच करोड़ रूपए मूल्य का लगभग 13 किलोग्राम सोना बरामद किया है।

चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ डी.के मौर्य से मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ एवं डीआरआई के दल ने पुख्ता खुफिया सूचना मिलने पर 12102 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की तलाशी ली।तलाशी के दौरान ट्रेन के वातानुकूलित कोच बी-3 में हावड़ा से मुबंई जा रहे दिनेश यादव एवं राहुल के पास से तस्करी कर ले जाए जा रहे 110 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए।

श्री मौर्य के अनुसार बरामद एक बिस्कुट का वजन 10 तोला है।कुल बरामद सोने का वजन 12 किलो 932 ग्राम है और इनकी बाजार की कीमत चार करोड़ 99 लाख रूपए है।बरामद बिस्कुट पर अल्टीहद दुबई की मुहर भी अंकित है।

राजस्व आसूचना निदेशालय ने कस्टम एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है और इन दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है।