Sunday , September 24 2023
Home / ब्रेकिंग न्यूज़ / दार्जिलिंग में जनमुक्ति मोर्चा के विद्रोही नेता की अध्यक्षता में समिति गठित

दार्जिलिंग में जनमुक्ति मोर्चा के विद्रोही नेता की अध्यक्षता में समिति गठित

कोलकाता 21 सितम्बर।पश्चिम बंगाल सरकार ने पर्वतीय क्षेत्र दार्जिलिंग के प्रशासन का काम काज संभालने के लिए गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के एक विद्रोही नेता की अध्यक्षता में समिति गठित करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल यहां इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने नौ सदस्यों का प्रशासक बोर्ड गठित करने का फैसला किया है जिसकी शक्ति गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के सदस्यों के समान ही होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि बिनय तमांग को बोर्ड का अध्यक्ष और अनित थापा को इसका उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।इसके अन्य छह सदस्य गोरखलैंड मुद्दे के समर्थक तथा गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता हैं।

सुश्री बनर्जी ने कहा कि यह समिति गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के स्थान पर लाई गई है। उन्होंने कहा कि गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के चुनाव कराए जाने का अनुकूल माहौल बनने तक पहाड़ी क्षेत्र में विकास कार्य नया प्रशासन देखेगा।