Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / गोवा कोविड-19 से मुक्त होने वाला पहला राज्य

गोवा कोविड-19 से मुक्त होने वाला पहला राज्य

पणजी 20 अप्रैल।गोवा कोविड-19 से मुक्त होने वाला पहला राज्य बन गया है।गोवा मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहा सातवां मरीज भी ठीक हो गया है।

गोवा राज्य में 03 अप्रैल से एक भी कोविड-19 का नया मामला सामने नही आया है जबकि  अब इलाज कर रहे सभी सात मरीजों स्वस्थ हो गये हैं।

मुख्यमंत्री डॉ.प्रमोद सावंत ने कहा कि यह गोवा के लिए संतोष और राहत का क्षण है हालांकि राज्य हाई अलर्ट पर रहेगा। उन्होने कहा कि..मुझे यह अनाउंस करते वक्त कि गोवा में एक भी इस वक्त पॉजिटिव पेशंट नही हैं बहुत खुशी की बात है। मैं कांगरेचुलेट करता हूं हमारी पूरी हॉस्पिटल की टीम..।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक और महाराष्ट्र की सीमाएं सील रहेंगी और गोवा आने वालों को क्वोरंटायन में रखा जाएगा।मुख्यमंत्री डॉ.सावंत और स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कड़ी मेहनत करने वाले डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों को धन्यवाद दिया।